भोपाल में हुई आतिशबाजी, जयपुर मोबाइल की फ्लैश लाइटों से रोशन हुआ; वाराणसी में लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा

जयपुर में रात 9 बजते ही पूरे शहर की लोगों ने लाइटें बंद हो गई। दीवाली की तरह लोग अपने घरों की छत पर पहुंच गए। ज्यादातर घरों में दिये, मोमबत्ती जलाई गईं। वहीं, प्रतापनगर जैसे इलाके जहां स्टूडेंट्स ज्यादा रहते हैं वहां मोबाइल की फ्लैश लाइट जगमगा उठी। 12 दिनों से लॉकडाउन के घरों में बंद लोगों में इसका उत्साह भी साफ नजर आया। जयपुर में लोगों ने सुबह से ही इसकी शुरुआत की थी। लोगों ने दीपावली में बचे हुए दीयों को पानी से साफ कर रख दिया गया था।


रायपुर: दिवाली के दीयों से रोशन हुई रात, लोग बालकनी और छतों पर आए
रायपुर में 9 बजते ही लोग अपने घरों की बालकनी और छतों पर आ गए। इस दौरान दीये, मोमबत्ती जलाने के साथ ही मोबाइल और टॉर्च से रोशनी भी की गई।सड़क पर भी ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने भी मोमबत्ती जलाकर इस कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई। इस दौरान आसमान में पटाखों की रोशनी और शोर भी सुनाई दिया, तो कई स्थानों पर मंदिरों की घंटियां भी बजती रहीं।